पलानी मंदिर के पंचामृत में मिलाई गई थी मर्दों में 'नपुंसकटा' वाली दवा', पुलिस ने की गिरफ्तारी

पलानी मंदिर के पंचामृत में मिलाई गई थी मर्दों में 'नपुंसकटा' वाली दवा', पुलिस ने की गिरफ्तारी
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-09-25 00:17:41

तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी मिलाए जाने की बात जब से सोशल मीडिया पर आई है, तब से हल्ला मच गया है। इस मामले में साउथ के दो बड़े स्टार्स प्रकाश राज और पवन कल्याण (आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री भी) के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। वहीं, इस मामले में एक नामी फिल्म डायरेक्टर को उनके कमेंट के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है। 

पॉप्युलर तमिल फिल्म डायरेक्टर मोहन जी एक यूट्यूब चैनल पर तिरुपति बालाजी मंदिर के लड्डू में चर्बी वाले मुद्दे पर बातें कर रहे थे। इसी दौरान मोहन जी ने ये दावा किया कि 'पलानी' मंदिर में पंचामृत में मर्दों को नपुंसक बनाने वाली दवाई मिलाई जाती है।

'मैंने सुना था कि मर्दों में नपुंसकता लाने वाली दवा पंचामृतम में'

मोहन जी ने यूट्यूब पर बातें करते हुए कहा, 'मैंने सुना था कि मर्दों में नपुंसकता लाने वाली दवा पंचामृतम में मिलाई गई थी। हालांकि इस खबर को छिपाया गया। हालांकि, हमें बिना सबूतों के बात नहीं करनी चाहिए, लेकिन इस मामले में कोई स्पष्ट सफाई नहीं दी गई और कुछ मंदिर के कर्मचारियों ने बताया था कि गर्भनिरोधक गोलियां हिंदुओं पर अटैक था।'

आप JHBNEWS हिंदी को यहां सोशल मीडिया पर फ़ॉलो कर सकते हैं

  • फेसबुक पर JHBNEWS हिंदी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
  • यहां इंस्टाग्राम पर JHBNEWS हिंदी को फॉलो करें।
  • यूट्यूब पर JHBNEWS हिंदी वीड़ियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
  • JHBNEWS हिंदी को ट्विटर पर फ़ॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
  • हमारे WHATSAPP पर JHBNEWS हिंदी से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।