सूरत में ज्वेलरी फैक्ट्री में धमाका, 14 लोग झुलसे, 2 लोगों की हालत गंभीर
सूरत के कतारगाम ज्वेलरी फैक्ट्री में गैस लीकेज के कारण जोड़दार धमाका जिसमें 14 लोग झुलस गए. और दो लोगो की हालत गंभीर। जानकारी के मुताबिक ज्वेलरी फैक्ट्री में विस्फोट LPG लाइन में लीकेज की वजह से हुआ. धमाके से लगी आग में 14 लोग झुलस गए. जिनमें से 90 फीसदी से ज्यादा जल चुके 2 लोगों को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सूरत शहर के कतारगाम इलाके में स्थित हीरा फैक्ट्री में आज गैस लाइन में ब्लास्ट हो गया. जिससे वहां भीड़ लग गई। धमाका इतना जोरदार था कि फैक्ट्री में काम कर रहे 14 कारीगर झुलस गए। जिनमें से दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस घटना में झुलसे सभी रत्न कलाकारों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
सूरत के कतारगाम में एक हीरा फैक्ट्री में हीरे साफ करते समय गैस लाइन में तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गया. जिससे अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. धमाके की घटना में 14 लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. यहां बताया गया है कि हीरे से धूल हटाने और उसे साफ करने के लिए गैस लाइन का इस्तेमाल किया जाता है।
धमाके की घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने लगातार पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया. फायर ऑफिसर हितेश सोलंकी ने बताया कि कॉल मिलने के बाद कतारगाम और कोसाड फायर स्टेशन से गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. अचानक लगी आग से दो मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। कुल 14 को मामूली चोटें आईं। आग लगने का प्राथमिक कारण पेंट्री हाउस में गैस लाइन में रिसाव हो सकता है। वहां 6 फायर ट्रक और ब्राउज़र थे।
आप JHBNEWS हिंदी को यहां सोशल मीडिया पर फ़ॉलो कर सकते हैं
- फेसबुक पर JHBNEWS हिंदी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
- यहां इंस्टाग्राम पर JHBNEWS हिंदी को फॉलो करें।
- यूट्यूब पर JHBNEWS हिंदी वीड़ियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
- JHBNEWS हिंदी को ट्विटर पर फ़ॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
- हमारे WHATSAPP पर JHBNEWS हिंदी से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
सूरत के कतारगाम ज्वेलरी फैक्ट्री में जोड़दार ब्लास्ट l
— Jay Hind Bharatvarsh (@HindBharatvarsh) September 24, 2024
इस ब्लास्ट में 14 लोग झुलस गए. और दो लोगो की हालत गंभीर।
जानकारी के मुताबिक ज्वेलरी फैक्ट्री में विस्फोट LPG लाइन में लीकेज की वजह से हुआ. #Surat #blastindiamondfactory #Fire #Suratnews #jhbnews pic.twitter.com/dALkfHDtIR