Bigg Boss 18: अब घर में सलमान खान देखेंगे सभी का भविष्य, VFX देख चौंक जाएंगे
कलर्स के धमाकेदार और विवादित शो 'बिग बॉस 18' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा करने का पूरा प्लान बना लिया है। 'बिग बॉस' का सीजन 18 छोटे पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है। खास बात तो यह है कि शो से जुड़ा प्रोमो भी रिलीज हो गया है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है।
शो में सलमान खान होस्ट के तौर पर नजर आएंगे और इस बार बिग बॉस कंटेस्टेंट का भविष्य देख पाएंगे जिससे इस बार का सीजन और भी रोमांचक होने वाला है। प्रोमो शेयर करते हुए कलर्स टीवी ने कैप्शन में लिखा- इस बार घर में भूचाल आएगा, क्योंकि बिग बॉस में टाइम का तांडव आएगा। मतलब साफ है कि टाइम का तांडव थीम के साथ बिग बॉस न केवल कंटेस्टेंट्स का प्रिजेंट बल्कि उनका फ्यूचर भी देख पाएंगे।
वह शो के प्रोमो में कहते नजर आए, "होगा विज्ञान का प्रलय, खुलेगी स्वयं काल की आग। ये देखेगी हर साजिश जो कल बिखरेगी, ये जानेगी हर नीयत जो कल बिगड़ेगी। इस साल बिग बॉस जानेंगे कंटेस्टेंट्स का फ्यूचर।"
आप JHBNEWS हिंदी को यहां सोशल मीडिया पर फ़ॉलो कर सकते हैं