दिल्ली में नई सरकार का गठन, आतिशी ने दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

दिल्ली में नई सरकार का गठन, आतिशी ने दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली
Shubham Pandey JHBNEWS टीम,सूरत 2024-09-21 17:35:52

दिल्ली में नई सरकार का गठन हो गया है. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने राजनिवास में आतिशी को सीएम पद की शपथ दिलाई. इसके अलावा पांच विधायकों को भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेनी है. केजरीवाल के इस्तीफे के बाद अब दिल्ली की कमान आतिशी को सौंपी गई है.  इसके साथ ही कैबिनेट के नए चेहरे के तौर पर चार पुराने मंत्रियों गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज और इमरान हुसैन के अलावा सुल्तानपुर माजरा से विधायक मुकेश कुमार अहवाल्ट ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. 

मुकेश अहलावत के रूप में एक दलित चेहरे को कैबिनेट में जगह दी गई है. हालांकि दलित चेहरे के तौर पर विश्वे रवि और कुलदीप कुमार का नाम भी रेस में था. लेकिन उनकी जगह पहली बार विधायक बने मुकेश को तवज्जो दी गई है. मुकेश ने 2020 में पहली बार आम आदमी पार्टी के टिकट पर सुल्तानपुर माजरा से दिल्ली चुनाव लड़ा। उन्होंने यह चुनाव 48,042 वोटों से जीता. 


दिल्ली में ये पांच नेता मंत्री भी बने

  1. सौरभ भारद्वाज
  2. गोपाल राय
  3. इमरान हुसैन
  4. कैलाश गहलोत
  5. मुकेश अहलावत

दिल्ली में नई सरकार का गठन हो गया है. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने राजनिवास में आतिशी को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के पांच विधायक गोपाल, सौरभ भारद्वाज, इरमान हुसैन, कैलाश गहलोत और मुकेश अहलावत ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल भी राजनिवास में मौजूद हैं. आतिशी के साथ कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेने वाले 5 विधायक भी मौजूद हैं.


आप JHBNEWS हिंदी को यहां सोशल मीडिया पर फ़ॉलो कर सकते हैं

  • फेसबुक पर JHBNEWS हिंदी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
  • यहां इंस्टाग्राम पर JHBNEWS हिंदी को फॉलो करें।
  • यूट्यूब पर JHBNEWS हिंदी वीड़ियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
  • JHBNEWS हिंदी को ट्विटर पर फ़ॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
  • हमारे WHATSAPP पर JHBNEWS हिंदी से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।