SURAT: काले कमाई का काला नतीजा, सूरत में बिल्डर के साथ 5 करोड़ की लूट होने की आशंका !
सूरत शहर के अडाजण इलाके में एक लूट का मामला सामने आया है जिसमे शिकायतकर्ता ने अपनी पाँच करोड़ की काली कमाई को सफेद धन में परिवर्तन करना के फ़िराक में गवाए करोड़ो रूपए, बताया जा रहा है की यह घटना अडाजण इलाके के रांदेर रोड की है। पैसा देने के बहाने एक जमीन दलाल को लूट लिया गया है।
इस घटना जश धन विला रूम नंबर 4 से 5 करोड़ की लूट की बात कही जा रही है. यह लूट दिनदहाड़े तीन लोगो ने घर से लेकर रफू चक्कर हो गए, पुलिस के बयां से पता चला हिअ की हरीश भाई के घर इस घटना के बाद सूरत के DCP समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. पुलिस द्वारा घर के आस पास के सभी CCTV फुटेज बारीकी से देखा जा रहा है।
शिकायतकर्ता को ये लुटेरे आपने साथ ही ले गए जी सूरत हाइवे के नजदीक पलसाणा के पास वेस्मा चौकड़ी के पास उतार दिया गया और मीडियेटर सहित दोनों लुटेरे इनोवा कार से भाग निकले। जानकारी से पता चला है की ये मीडियेटर और दोनों लुटेरे मुंबई से आये थे जो शिकायतकर्ता मीडियेटर ने विश्वास दिलाया की पाँच करोड़ रुपये नकद लेने के बाद आपको RTGS की एंट्री मिल जाएगी। सूत्रों द्वारा पता चला ही की तीनो आरोपी वलसाड के पास पुलिस ने धर दबोचा।
आप JHBNEWS हिंदी को यहां सोशल मीडिया पर फ़ॉलो कर सकते हैं