हरियाणा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने जारी किया गारंटी पत्र
हरियाणा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने गारंटी पत्र का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे ने बुधवार को पार्टी को सात गारंटी दीं. हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया ने कहा कि बीजेपी राज में हरियाणा में अपराध बढ़े हैं. हम महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए दो उपहार देंगे। इसका फायदा 18 साल से लेकर 60 साल तक की महिलाओं को मिलेगा.
महंगाई का बोझ कम करने के लिए हम सिलेंडर भी 500 रुपये का करेंगे. लोगों की कठिनाई कम करने के लिए बुजुर्गों, विकलांगों और विधवाओं को 6 हजार रुपये पेंशन दी जाएगी। जबकि सेवानिवृत्त कर्मचारियों के जीवन को आसान बनाने के लिए ओपीएस लागू किया जाएगा। हम युवाओं को सर्वोत्तम भविष्य देंगे। 2 लाख रिक्त पदों पर भर्ती जारी करेंगे और हरियाणा को नशा मुक्त बनाने का प्रयास करेंगे। इसके साथ ही कांग्रेस ने इस राज्य में 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का भी वादा किया था.
कांग्रेस के सात वादे पक्के इरादे
- 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली और 25 लाख रुपये तक मुफ्त चिकित्सा उपचार प्रदान किया जाएगा।
- महिलाओं को 2,000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे. 500 रुपए में सिलेंडर दिया जाएगा।
- 2 लाख रिक्तियां भरी जाएंगी. नशा मुक्त हरियाणा की शुरुआत की जाएगी।
- वृद्धावस्था, विकलांगता एवं विधवा पेंशन के अंतर्गत रु. 6000 आवंटित किये जायेंगे. पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) बहाल की जाएगी।
- जाति आधारित जनगणना कराई जाएगी. क्रीमी लेयर की सीमा बढ़ाकर रु. 10 लाख का काम हो जाएगा.
- न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कानूनी तौर पर लागू किया जाएगा। फसल का तुरंत मुआवजा दिया जाएगा।
- गरीबों के लिए आवास लाएंगे. 100 गज का प्लॉट उपलब्ध करवाया जाएगा। रु. 3.5 लाख का दो कमरे का मकान उपलब्ध कराया जाएगा।