सूरत में पुलिस ने पुलिस को रंगे हाथ पकड़ा तो क्या हुआ...., जानिए पूरा मामला ?
सूरत शहर के गोड़दरा इलाके में दो फर्जी पुलिस पुलिसकर्मीओ को गिरफ्तार किया है जो पुलिसकर्मी के रूप में पहचान बताकर आम जनता से पैसे वसूल रहे थे। काफी दिनों से जनता से हप्ता वसूल रहे थे, गोड़दरा पुलिस ने इन दोनों की शिकायत आई की एक व्यक्ति से पैसे मांग रहे थे उस व्यक्ति ने पैसे देने से इंकार कर दिया तब वह पुलिस कर्मी ने धमकी देते हुए कहा की तुझे मामले मेंफसा दूंगा जीवन भर जेल में सड़ता रहेगा।
गोड़दरा पुलिस के दो जाबाज पुलिसकर्मी उनपर नज़र रखना शुरू किया और उन दोनों पुलिसकर्मिओ रंगे हाथ पकड़ लिया गया है, जो खुद को पुलिसकर्मी बताकर एक शख्स से पैसे मांगने के आरोप में दो फर्जी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. गोड़दरा पुलिस ने सुशील तिवारी और अतुल सिंह नाम के 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
गोड़दरा पुलिस स्टेशन में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस इन दोनो व्यक्ति से पूछ ताछ जारी है, आगे की जानकारी मिलते ही आपको पुष्टि की जाएगी।
गोडादरा पुलिस स्टेशन हद विस्तार में दो नकली पुलिसकर्मी रंगे हाथ पकड़े गए l
— Jay Hind Bharatvarsh (@HindBharatvarsh) September 18, 2024
👉 लोगों को धमका कर वसूली करने का मामला सामने आया l #surat #suratpolice #godadarapolice #jhbnews pic.twitter.com/8EA1IlQGnN