सूरत में गणेश विसर्जन के दौरान दो बड़ी दुर्घटना टली ! देखे तस्वीरें
पुरे देश में आज भगवन गणेश की मूर्ति का विसर्जन किया जा रहा है वेशे सी सूरत शहर के भेस्तान इलाके से खबर सामने आया की गणेश विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर के पिछले पहिये का तैयार भटने से ट्रैक्टर पल्टी खा गई जोसमे भगवन गजानंद की मूर्ति चूर- चूर हो गई, बताया जा रहा है की नौ दिन गजानंद को काफ़ी सेवा करने बाद आज काफी गणेश जी के श्रद्धालु दुखी है. इसके बाद ट्रैक्टर पर लादकर ले जाई जा रही गणेश जी की विशाल प्रतिमा सड़क पर गिरकर टुकड़े-टुकड़े हो गई।
आज के दिन पूरे शहर में करीब 80 हजार गणेश मूर्ति का विसर्जन किया जाने वाला है. इसके लिए करीब 15 हजार पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. साथ ही सूरत में बहार से SRP की 11 कंपनियां बुलाई गई हैं. इसके अलावा आठ अलग-अलग जगहों पर RAF की टीम की एक यूनिट तैनात की जाएगी. साथ ही 400 जगहों पर कृतिम तालाब बगाए गए हैं.
विघटन यात्रा में बाधा
आज सुबह से ही सूरत शहर में गणेश जी की विसर्जन यात्रा शुरू हो गई है. शहर के भागल क्षेत्र में गणेश विसर्जन के लिए ले जाया जा रहा था भागल चौराहे पर मूर्ति के पीछे फटाखा को जला दिया गया. बड़ी दुर्घटना होने से ताल गई, तुरंत ही दमकल विभाग की टीम ने लारी में लगे आग को काबू किया और सभी लोग सेफ बच गए. इसके बाद, एक गणेश मंडली ने भेस्तान इलाके में विसर्जन यात्रा भी निकाली, जो एक दुर्घटना का शिकार हो गई।
भेस्तान स्थित भैरव नगर स्थित पूर्व नगरसेवक सोसायटी की ओर से आज गणेश विसर्जन यात्रा निकाली गई। यात्रा जब भेस्तान भैरव नगर रोड पर पहुंची तो अचानक ट्रैक्टर का टायर फट गया। चलते ट्रैक्टर का टायर फटने से ट्रैक्टर पलट गया और ट्रैक्टर में रखी गणेश जी की मूर्ति भी सड़क पर गिरकर टूट गई।
दस दिन की पूजा के बाद जब गणेश जी की मूर्ति सड़क पर खंडित हो गई तो गणेश भक्तों को बहुत दुख हुआ। फिर मूर्ति को एक कृत्रिम तालाब ले जाया गया। जहां प्रतीकात्मक विसर्जन के बाद इसे निस्तारण के लिए समुद्र में ले जाया गया। गणेश जी की विशाल मूर्ति तोड़े जाने के बाद गणेश भक्तों में काफी नाराजगी देखी जा रही है.