उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 5 लोगो की मौत
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हो गए. यह धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के 10 से अधिक घरों की दीवारें ढह गईं. धमाका कई किलोमीटर दूर तक सुना गया. वह के निवासी से बात करने से पता चला है की देर रात यह धमाका हुआ है।
यह फटाखा फैक्ट्री में इतना तेजी से विस्फोट हुआ की आस पास के लोगो में डर का माहौल बन गया. पुलिस, फायर ब्रिगेड और SDRF की टीम मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड अधिकारी के मुताबिक, ढहे मकानों के मलबे में दबे 12 लोगों को बचा लिया गया है. अभी भी तलाश जारी है. इस घटना में घायलों का इलाज पास के सार्वजानिक अस्पताल में किया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में सोमवार रात 10 बजे अचानक गोदाम में धमाका हुआ। जिसकी आवाज 2 से 3 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। धमाके के समय लोग घरों में सोए हुए थे। घरों के मलबे में दर्जनों लोगों के दबे होने की आशंका जताई गई है। रात 10.30 बजे थाना पुलिस पहुंची। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से ग्रामीणों को समझाया। तब जेसीबी बुलाकर मलबा हटाने का काम शुरू हो सका। पुलिस के साथ गांव वालों ने मलबे से लोगों को निकालना शुरू किया। रात 10:45 बजे फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची और आतिशबाजी में सुलगती आग पर काबू पाना शुरू किया गया।