SURAT: शहर में हिंसा के बाद ईद और गणेश विसर्जन को लेकर पुलिस हाई अलर्ट, ड्रोन द्वारा करेगी निगरानी

SURAT: शहर में हिंसा के बाद ईद और गणेश विसर्जन को लेकर पुलिस हाई अलर्ट, ड्रोन द्वारा करेगी निगरानी
Shubham Pandey JHBNEWS टीम,सूरत 2024-09-16 13:10:28

सूरत शहर में कुछ दिनों पहले सैयदपुर इलाके में गणेश पंडाल में पथराव का मामला सामने आया था इस घटना के बाद गुजरात में सभी मुस्लिम विस्तारो में हजारो की संख्या में पुलिस फ़ोर्स तैनात किये गए है जैसा की आप सभी लोग जानते है की सूरत में गणेश पंडाल पर पथराव का मामले के बाद सूरत पुलिस सतर्क हो गई है जहां ईद और गणेश विसर्जन से पहले पुलिस और फोर्स ने आस-पास के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. 

दरअसल, रविवार को सूरत शहर के भागल इलाके में पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों का फ्लैग मार्च निकाला गया. सूरत में ईद के मौके पर अलग-अलग इलाकों में करीब 145 जुलूस निकाले जाएंगे, इसी के कारण सूरत में संवेदनशील इलाको में पुलिस और फर्श को तैनात किया गया है। आज कहीं भी ऐसी घटना न हो इसके लिए सिस्टम ने सख्त कार्रवाई की है. उस वक्त वडोदरा में गणेश विसर्जन को लेकर पुलिस ने एक्शन प्लान तैयार किया है. बड़े गणेश विसर्जन में RPF, RAF, CRP की तैनाती की है. 

Mangaluru among five centres chosen to house rapid action force -  Daijiworld.com

आने वाले कल यानि की मंगलवार, 17 सितम्बर को पूरे शहर में करीब 80 हजार गणेश मूर्ति  का विसर्जन किया जाने वाला है. इसके लिए करीब 15 हजार पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. साथ ही सूरत में बहार से SRP की 11 कंपनियां बुलाई गई हैं. इसके अलावा आठ अलग-अलग जगहों पर RAF की टीम की एक यूनिट तैनात की जाएगी. साथ ही 400 जगहों पर कृतिम तालाब बगाए गए हैं. 

सूरत में आज 30 पुलिस इस्पेक्टर और असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ़ पुलिस विघटन के मूल में रहेंगे. साथ ही 5 DCP, 700 ASI और अन्य पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. सूरत में सभी भीड़ भाड़ वाली सभी जगहों पर निगरानी ड्रोन की सहायता से की जाएगी. असामाजिक तत्वों के मोबाइल को सर्विलांस पर रखा गया है.