गांधीनगर: गणेश विसर्जन के दौरान मेशवा नदी में 10 डूबे, 5 लोगो की मौत

गांधीनगर: गणेश विसर्जन के दौरान मेशवा नदी में 10 डूबे,  5 लोगो की मौत
Shubham Pandey JHBNEWS टीम,सूरत 2024-09-13 18:30:57

गांधीनगर के देहगाम में गणेश के डूबने की घटना सामने आई है. देहगाम तालुक के वासना सोगाथी गांव में मेशवो नदी में 10 लोग डूब गए हैं. गणपति प्रतिमा विसर्जन के दौरान 10 युवक नदी में डूबे. जिसमें 8 लोगों के शव पानी से बाहर निकाले जा चुके हैं जबकि फायर ब्रिगेड और तैराक अन्य लोगों की तलाश कर रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों द्वारा बचाव कार्य चलाया गया है. जिसमें पांच लोगों के शव मिल गए हैं अन्य 5 लोगों के शवों की तलाश जारी है. फिलहाल घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड सिस्टम और तैराकों की टीम ने नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इसके साथ ही नदी तट पर ग्रामीणों की भीड़ जुटने से भारी शोक का माहौल है. गणपति विसर्जन की घटना मातम में बदल जाने से पूरे पंथक में जोरदार चर्चा हो रही है.

आपको बता दें कि बुधवार को भी पाटन में हादसा हुआ था. गणेश विसर्जन के दौरान पाटन में एक दुखद घटना घटी. पाटन में गणेश विसर्जन के दौरान 7 लोग डूब गए. यह घटना पाटन सरस्वती बैराज में घटी है. इस हादसे की खबर सुनकर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. गणेश विसर्जन के दौरान 7 लोगों के डूबने से हड़कंप मच गया.