"हम आपके हैं कौन" से लेकर "कंतारा" तक, ये फिल्म फिरसे होगी सिनेमा घरों में रिलीज, जानिए

"हम आपके हैं कौन" से लेकर "कंतारा" तक, ये फिल्म फिरसे होगी सिनेमा घरों में रिलीज, जानिए
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-08-30 01:12:23

इस हफ्ते कई धमाकेदार और सुपरहिट फिल्में फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं, जिसमें रोंगटे खड़े कर देने वाली डरावनी फिल्मों से लेकर पुरानी यादों को ताजा करने वाली रोमांटिक फिल्में भी शामिल हैं। हॉरर, एक्शन थ्रिलर और कॉमेडी से भरपूर ये मूवीज साल 2024 में एक बार फिर से रिलीज होने वाली हैं। इस बार 29-30 अगस्त का दिन सिनेमा प्रेमियों के लिए बहुत खास होने वाला है। 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'कंतारा', 'रहना है तेरे दिल में', 'तुम्बाड' से लेकर 'हम आपके हैं कौन' तक ये फिल्में इस शुक्रवार और शनिवार फिर से रिलीज होने को हैं।

गैंग्स ऑफ वासेपुर

मनोज वाजपेयी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की क्राइम ड्रामा फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर 30 अगस्त को थिएटर्स में री-रिलीज होने जा रही है. फिल्म के दोनों पार्ट एक ही दिन रिलीज होने जा रहे है।

तुम्बाड 

सोहम शाह और ज्योति मासले स्टारर फिल्म तुम्बाड (2018) एक बार फिर थिएटर्स में दस्तक दे रही है. रही अनिल बर्वे के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म एक हॉरर फिल्म है।

कंतारा

ऋषभ शेट्टी की एक्शन थ्रिलर 'कंतारा' इस बार हिंदी में सिनेमाघरों में वापसी कर रही है। ये एक कन्नड़ ब्लॉकबस्टर फिल्म है। इस फिल्म के लिए ऋषभ शेट्टी ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है। अब, हिंदी में एक बार फिर ये फिल्म रिलीज होने वाली है।

मैंने प्यार किया

फिल्म 'मैंने प्यार किया' बीते दिनों सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो चुकी है। बता दें, सलमान खान इस फिल्म में पहली बार बतौर लीड किरदार में नजर आए थे। इससे पहले यह फिल्म साल 1989 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। एक बार फिर ये फिल्म रिलीज होने वाली है।

हम आपके हैं कौन

ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म 'हम आपके हैं कौन' भी बीते दिनों सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। साल 1994 की इस फिल्म ने उस दौर में बाकी बॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ दिया था।