Gujarat Flood: भारी बारिश को लेकर कई जिलों में रेड अलर्ट, बाढ़ग्रस्त इलाको सीएम ने किया हवाई सर्वे
पिछले चार दिन से भारी बारिश के चलते गुजरात के कई हिस्से जलमग्न हो गए हैं। जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। नदियां-नाले उफान पर हैं। सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं और लोगों के घरों में पानी घुस गया है। बाढ़ की वजह से पिछले तीन दिनों में 26 लोगों की जान गई है।
बारिश और बाढ़ की मार झेल रहे गुजरात को जल्द राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने 30 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं सीएम भूपेंद्र पटेल ने गुरुवार को बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वे किया।
पीएम मोदी ने सीएम से की बात
हालांकि गुरुवार को बारिश में कमी आने से बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित वडोदरा समेत कुछ क्षेत्रों में हालात में आंशिक सुधार हुआ। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लगातार दूसरे दिन गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बात की और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मुख्यमंत्री से बाढ़ के बाद बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए उचित कदम उठाने को भी कहा।