मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान, यह 1 शेयर पर 1 शेयर मिलेगा बोनस!

 मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान, यह 1 शेयर पर 1 शेयर मिलेगा बोनस!
Shubham Pandey JHBNEWS टीम,सूरत 2024-08-29 16:08:51

मुकेश अंबानी के नेतृत्व में देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की 47वीं वार्षिक बैठक में एक बड़ी घोषणा की गई। मुकेश अंबानी ने अपनी कंपनी के शेयरधारकों को 1:1 शेयर बोनस के तौर पर देने का ऐलान किया है. 

यह बैठक रिलायंस इंडस्ट्रीज और उसके शेयरधारकों दोनों के लिए महत्वपूर्ण होने की उम्मीद है, क्योंकि इसमें कंपनी की भविष्य की विकास योजनाओं के साथ-साथ Jio के IPO के बारे में कुछ बड़ी घोषणाएं होने की उम्मीद है।

News & Views :: દર મિનિટે મુકેશ અંબાણી અને રિલાયન્સ જેટલી કમાણી કરે છે તે  જાણીને ચોંકી જશો

मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज 5 सितंबर 2024 को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की घोषणा कर सकती है। मुकेश अंबानी ने कहा कि वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का कंसोलिडेटेड टर्नओवर 10,00,122 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. इसके साथ ही रिलायंस 10 लाख करोड़ के राजस्व का आंकड़ा पार करने वाली भारत की पहली कंपनी बन गई। पिछले 3 सालों में रिलायंस ने कुल रु. खर्च किए हैं. 5.28 लाख करोड़ का निवेश हुआ है.