सूरत की बेटी का डंका बजा पूरे भारत में, दीपिका राजपुरोहित ने गोल्ड मेडल जीत कर दिखाया कमाल
Anjali Singh
JHBNEWS टीम,सूरत
2024-08-28 22:14:22
सूरत केवल टेक्सटाइल या हीरा वेपर में ही नहीं हर क्षेत्र में आगे है, फिर वो उत्सव हो या खेल। खेलो इंडिया द्वारा आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में सूरत की दीपिका राजपुरोहित ने कमाल कर दिखाया है।
दीपिका राजपुरोहित ने जयपुर, राजस्थान में आयोजित खेलो इंडिया चैंपियनशिप में भाग लेकर गोल्ड मेडल हासिल कर इतिहास रच दिया है।