‘बस बहुत हो गया’: कोलकाता रेप केस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ऐसा क्यों और किससे कहा?
कोलकाता के आरजी कार हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या मामले को लेकर नबन्ना अभियान के तहत विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है . जिसमें मंगलवार को पश्चिम बंगाल में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के खिलाफ बीजेपी द्वारा आज घोषित बंद हिंसक हो गया है. अब इस मुद्दे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अब तो बहुत हो गया. मैं इस पूरी घटना से निराश और भयभीत हूं.
राष्ट्रपति मूर्मू ने कहा कि बेटियों के खिलाफ इस तरह के अत्याचारपूर्ण अपराध स्वीकार्य नहीं हैं. यह पहली बार है कि राष्ट्रपति ने इस घटना पर टिप्पणी की है. देश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ती अपराध की घटनाओं पर उन्होंने कहा कि समाज का कोई भी सदस्य बेटियों और बहनों के खिलाफ इस तरह के अत्याचार को बर्दाश्त नहीं कर सकता है. घटना को लेकर कोलकाता में छात्र, डॉक्टर और नागरिक प्रदर्शन कर रहे थे. हालांकि, अपराधी कहीं और घूम रहे थे. अब बहुत हो गया. समाज को ईमानदार और आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मूरू ने कहा है कि महिलाओं को उचित महत्व न देना दुखद मानसिकता है। उन्हें कम शक्तिशाली, कम सक्षम, कम बुद्धिमान के रूप में देखता है। उन्होंने कहा कि निर्भया कांड के 12 साल में समाज अनगिनत बलात्कारों को भूल चुका है. यह भूलने की बीमारी घृणित है. राष्ट्रपति ने कहा कि जो समाज इतिहास का सामना करने से डरते हैं वे सामूहिक स्मृतिलोप का सहारा लेते हैं; अब भारत के लिए इतिहास से रूबरू होने का समय आ गया है। राष्ट्रपति ने कहा कि हमें इस आपदा से व्यापक रूप से निपटना होगा ताकि इसे शुरुआत में ही ख़त्म किया जा सके।
STORY | ‘Enough is enough’: anguished President Murmu asks nation to wake up, end crimes against women
— Press Trust of India (@PTI_News) August 28, 2024
READ: https://t.co/oEOSvjyrWk pic.twitter.com/Y1XPy7KkUs