कोलकाता में आज ममता के इस्तीफे की मांग, छात्रों ने शुरू किया नवान्न अभियान, होगा विरोध प्रदर्शन
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मंगलवार को तनाव बढ़ने की संभावना है, क्योंकि ‘पश्चिमबंग छात्र समाज’ ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुए बलात्कार-हत्या मामले के विरोध में ‘नबन्नो अभियान (सचिवालय तक मार्च)’ के नाम से एक बड़े विरोध मार्च का आह्वान किया है। इस विरोध प्रदर्शन का उद्देश्य इस जघन्य अपराध की ओर ध्यान आकर्षित करना है, जिसमें हजारों छात्र और कार्यकर्ता कॉलेज स्क्वायर से राज्य सचिवालय तक मार्च करेंगे।
पुलिस ने रैली को नहीं दी इजाजत
नबन्ना रैली को बंगाल के ADG लॉ एंड ऑर्डर ने अवैध बताया है। कहा कि नबन्ना प्रतिबंधित क्षेत्र है। वहां प्रदर्शन की इजाजत नहीं है। वहीं, कोलकाता पुलिस ने पश्चिमबंगा छात्र समाज को रैली की परमिशन नहीं दी है।
सुरक्षा व्यवस्था में कोलकाता और बंगाल पुलिस के करीब 4,500 जवान लगाए गए हैं। आईजी और डीआईजी रैंक के 21 अधिकारी तैनात रहेंगे। 13 एसपी या डीसी रैंक के अधिकारी मौजूद रहेंगे। साथ ही एडीसीपी या एसपी रैंक के 15 अधिकारियों को भी नवान्न एवं आसपास के इलाकों में तैनात किया जाएगा।