जम्मु कश्मीर में चुनाव की तैयारियों के बीच सुरक्षाबलों को सफलता, बांदीपोरा में आतंकी मददगार गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
लोकसभा चुनाव के बीच कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकी मददगार पकड़ा गया है। उसके पास से पिस्टल और गोलियों की खेप भी जब्त की गई है। श्रीनगर लोकसभा सीट पर सोमवार को मतदान होने जा रहा है। इसके लिए घाटी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं
बांदीपोरा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि एक संयुक्त अभियान में भारतीय सेना, बांदीपोरा पुलिस और सीआरपीएफ ने हथियारों और गोला-बारूद के साथ एक आतंकवादी मददगार को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ पुलिस स्टेशन पेठकोटे में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले में आगामी जांच की चल रही है।
J-K: Security forces arrest terrorist associate in Bandipora
— ANI Digital (@ani_digital) May 12, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/GEMUjI2kmX#Bandiporapolice #CRPF #Army #JammuandKashmir pic.twitter.com/jH0JcaSIen