Neet PG Result 2024: नीट पीजी का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करे चेक

Neet PG Result 2024: नीट पीजी का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करे चेक
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-08-24 08:29:42

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने शुक्रवार की देर रात नीट पीजी का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें शामिल अभ्यर्थियों का व्यक्तिगत स्कोर कार्ड 30 अगस्त को वेबसाइट nbe.edu.in पर जारी होगा।

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://nbe.edu.in/ के जरिए भी नीट पीजी का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं. NEET PG परीक्षा 2024 के लिए सामान्य या EWS कैटेगरी के लिए क्वालीफाइंग कटऑफ पर्सेंटाइल 50वां है, जबकि SC/ST/OBC (SC/ST/OBC के PwD सहित) के लिए यह 40वां और UR PwD के लिए यह 45वां है.