शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास का किया एलान, वीडियो पोस्ट कर कहा अलविदा

शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास का किया एलान, वीडियो पोस्ट कर कहा अलविदा
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-08-24 08:24:27

भारतीय क्रिकेट टीम के सफल बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाजों में से एक और साल 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम का हिस्सा रहने वाले खिलाड़ी शिखर धवन ने 24 अगस्त की सुबह क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अपने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया।

शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा। 37 साल के इस खिलाड़ी ने 2010 में भारत के लिए डेब्यू किया था। अपने 13 साल के करियर में वह 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।