उत्तर प्रदेश कांस्टेबल परीक्षा: 60000 से ज्यादा पदो के लिए 1175 केंद्र पर होगी आज से परीक्षा, कड़ी सुरक्षा

उत्तर प्रदेश कांस्टेबल परीक्षा: 60000 से ज्यादा पदो के लिए 1175 केंद्र पर होगी आज से परीक्षा, कड़ी सुरक्षा
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-08-23 07:38:15

उत्तर प्रदेश में सिपाही के पद पर भर्ती के लिए परीक्षा शुक्रवार (23 अगस्त) से शुरू हो रही है। यहां लगभग 60 हजार पदों के लिए 48 लाख से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया है। पुलिस ने सिपाही भर्ती परीक्षा को सही तरीके से आयोजित करने के लिए कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए हैं।

परीक्षा आगामी 5 दिन तक रोजाना दो पालियों में होगी, जिसके लिए पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष डीजी राजीव कृष्णा ने बताया कि ई-केवाईसी और बॉयोमैट्रिक सत्यापन के बिना किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा।

25 हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई

परीक्षा को सकुशल, निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए 2,300 मजिस्ट्रेट व 25 हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इंटरनेट मीडिया पर 11 टेलीग्राम चैनलों के माध्यम से पेपर लीक होने का झूठा दावा कर अभ्यर्थियों से ठगी का प्रयास करने वालों के विरुद्ध पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड की ओर से लखनऊ की हुसैनगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।