Air India की फ्लाइट में बम की धमकी से मची हलचल, मुंबई से तिरुवनंतपुरम जा रही थी फ्लाइट

Air India की फ्लाइट में बम की धमकी से मची हलचल, मुंबई से तिरुवनंतपुरम जा रही थी फ्लाइट
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-08-22 09:03:57

एयर इंडिया के एक विमान में बम होने की धमकी के बाद उसे केरल के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर उतरा गया। जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट 657 मुंबई से रवाना हुई थी। इसके बाद इसमें बम होने की बात सामने आई। हालांकि, धमकी में कितनी सच्चाई है? इसकी जांच चल रही है। विमान को तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर उतार लिया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइट सुबह करीब 8 बजे एयरपोर्ट पर उतरी और उसे आइसोलेशन बे में ले जाया गया। उन्होंने बताया कि यात्रियों को फ्लाइट से निकाला गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के सूत्रों ने बताया कि विमान के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट के पास पहुंचते ही पायलट ने बम की धमकी की बात बताई।