Delhi NCR: पहले धूप ने किया परेशान, अब होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने तीन दिन का येलो अलर्ट जारी किया
राजधानी दिल्ली में कही धूप तो कही भारी बारिश कहर बरपा रही है। तभी मौसम विभाग द्वारा 23 से 25 अगस्त तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस बीच बुधवार को सुबह की शुरुआत बादलों भरी रही।
दिन भर बादल छाए रहेंगे
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि गुरुवार को भी दिन भर बादल छाए रहेंगे। गर्जन वाले बादल बनने और कहीं कहीं हल्की वर्षा होने के भी आसार हैं। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 और 27 डिग्री रह सकता है।
23 से 25 अगस्त तक येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री और न्यूनतम 26 से 27 डिग्री रह सकता है। वहीं 26 से 27 अगस्त तक हल्की बारिश हो सकती है।