चारधाम के कपाट खुलते ही भक्तो उमटी भरी भीड़, पुलिस को करनी पड़ी अपील, जानिए के है समग्र मामला

चारधाम के कपाट खुलते ही भक्तो उमटी भरी भीड़, पुलिस को करनी पड़ी अपील, जानिए के है समग्र मामला
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-05-12 12:29:24

बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ उत्तराखंड के सभी चार धामों- केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री की यात्रा शुरू हो गई है. पहले ही दिन केदारनाथ में रिकॉर्ड संख्या में 32 हजार श्रद्धालु पहुंचे. इस बीच यात्रा के पहले दिन यमुनोत्री जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई.

सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल भी हुआ जिसमें पहाड़ी रास्ते पर भक्तों की भीड़ खचाखच भरी हुई दिखाई दे रही है. वीडियो के सामने आने के बाद ही राज्य सरकारी की तैयारियों को लेकर भी सवाल खड़े होने लगे. हालांकि शनिवार को ही पुलिस प्रशासन ने सफाई देते हुए कहा कि वहां हालात सामान्य हैं और अब भीड़ नहीं है. 


पुलिस का बयान

वीडियो के सामने आते ही प्रशासन में भी हड़कंप मच गया और तुरंत सरकार और प्रशासन की तरफ से भी सफाई आई. 'आजतक' से टेलीफोन पर बातचीत में उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने स्पष्ट किया कि वायरल वीडियो शुक्रवार करीब 5 बजे जानकी चट्टी और यमुनोत्री धाम के बीच पैदल मार्ग का है.