Kolkata Doctor Rape Case में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कहा सोशल मीडिया से तुरंत पीड़िता की तस्वीर और पहचान हटाई जाए
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर से हुई दरिंदगी की घटना पर सुप्रीम कोर्ट एक्शन मोड में है. इस कड़ी में मंगलवार (20 अगस्त) को सुप्रीम कोर्ट ने सोशल मीडिया पर कोलकाता हत्याकांड की पीड़िता की पहचान बताए जाने और उसकी तस्वीरों की मौजूदगी को गलत बताया है.
इतना ही नहीं कोलकाता में डॉक्टर से दरिंदगी के मामले में मंगलवार को केंद्र सरकार और बंगाल सरकार सुप्रीम कोर्ट में आमने-सामने दिखीं। एक ओर तो दोनों ओर से पैरोकारी कर रहे वकीलों ने मामले पर राजनीति नहीं करने की बात कही गई, लेकिन पूरी सुनवाई के दौरान एक दूसरे पर निशाना साधते रहे।
सुप्रीम कोर्ट ने भी अस्पताल प्रशासन को फटकार लगाई है, इसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या RG कर अस्पताल मर्डर मिस्ट्री का घर है. ये बात हम क्यों कह रहे हैं, क्योंकि RG कर से जुड़ी कुछ चौंकाने वाली बात सामने आई है. ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर समेत पिछले 22 साल में RG कर अस्पताल में 7 डॉक्टरों की असमय मौत हो चुकी है. इनमें किसी का मर्डर हुआ है तो किसी ने सुसाइड कर लिया है. खास बात ये है कि ये सभी मौतें अस्पताल से जुड़ी हैं.