कोलकाता रेप-मर्डर केस: सुप्रीम कोर्ट ने गठित की नेशनल टास्क फोर्स, अगली सुनवाई 22 अगस्त

कोलकाता रेप-मर्डर केस: सुप्रीम कोर्ट ने गठित की नेशनल टास्क फोर्स, अगली सुनवाई 22 अगस्त
Shubham Pandey JHBNEWS टीम,सूरत 2024-08-20 13:50:37

सुप्रीम कोर्ट ऑफ कोलकाता आर.जी. मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टर से बलात्कार और हत्या के मामले में सुनवाई के दौरान ममता बनर्जी सरकार को फटकार लगाई. हालात को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टास्क फोर्स का गठन किया है. सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि हम कोर्ट के साथ सहयोग करना चाहते हैं. पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल पेश हुए.

सुनवाई के दौरान डी.वाई. चंद्रचूड़ ने कहा कि यह सिर्फ कोलकाता में हत्या का मामला नहीं है, यह पूरे देश में डॉक्टरों की सुरक्षा का मामला है. कोर्ट ने इस मामले पर बड़ा संज्ञान लिया है. मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है. दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर स्वत: संज्ञान मामले में पक्षकार बनाए जाने का अनुरोध किया है. इस मामले की अगली सुनवाई 22 अगस्त को होगी.

सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल ने बंगाल पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर किसी समारोह में 500 लोगों को बुलाना है तो हमें इसकी तैयारी करनी होगी. 7 हजार लोग लाठी-डंडे लेकर अस्पताल आते हैं, यह पुलिस की जानकारी के बिना संभव नहीं है।