Delhi NCR में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में हुआ जलभराव, कई रास्ते हुए जाम
देश की राजधानी दिल्ली के लिए अगस्त का महीना मॉनसून के लिहाज से अच्छा बीत रहा है। दो दिन के गैप के बाद फिर एक बार इंद्रदेव मेहरबान हुए हैं। कल रक्षाबंधन के दिन भी कई इलाकों में अच्छी बरसात के बाद आज सुबह-सुबह भी दिल्ली और आसपास के कई इलाके अच्छी बरसात के बाद जलमग्न दिखाई दिए।
अगले दो दिन भी हो सकती है वर्षा
मंगलवार को सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और कुछ इलाकों में हल्की वर्षा भी हो रही है। अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मंगलवार को बारिश से मौसम सुहाना हो गया।
नोएडा-गाजियाबाद में भी बारिश
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाकों में भी झमाझम बारिश हो रही है। भारी बारिश की वजह से यहां की सड़कें पानी से लबालब हो गई हैं। रोड पर जलजमाव होने से कई जगहों पर जाम भी देखा जा रहा है।