Chhava Teaser: महाराज संभाजी के दमदार रूप में अगली हिट देने को तैयार विकी कौशल, रिलीज हुआ फिल्म का टीजर
विक्की कौशल अपनी अगली फिल्म 'छावा' के साथ एक बार फिर से सिनेमाघरों में दर्शकों के दिलों पर राज करने लौट रहे हैं। संभाजी महाराज के किरदार में दिख रहे विक्की कौशल की टीजर सोमवार, 19 अगस्त को रिलीज कर दिया गया है। विक्की जो भी किरदार निभाते हैं, उसमें इस कदर रम जाते हैं कि मानों वही शख्स सामने खड़ा हो।
बीते महीने रिलीज हुई फिल्म 'बैड न्यूज' में 'अखिल चड्ढा' बनकर उन्होंने सबको काफी हंसाया। अब वह 'छावा' के रूप में दर्शकों के सामने एक ऐसे मराठा वॉरियर की कहानी लेकर आ रहे हैं, जिसके बारे में अब तक शायद कुछ लोग नहीं जानते हैं।
सोशल मीडिया पर नजर आ रहे वीडियो क्लिप में संभाजी महाराज के रूप में विक्की कौशल अकेले ही सैकड़ों योद्धाओं को मात देते दिख रहे हैं। इतिहास से जुड़ी इस कहानी में विक्की कौशल ने अपने किरदार को निभाया ही नहीं है बल्कि दिल खोलकर जी लिया है
ऐतिहासिक ड्रामा है छावा
छावा एक ऐतिहासिक ड्रामा है. छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में विक्की कौशल मराठा साम्राज्य के संस्थापक के सबसे बड़े बेटे छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाने वाले हैं. दूसरी ओर, रश्मिका मंदाना फिल्म में येसुबाई भोंसले की भूमिका निभा रही हैं.