Jammu Kashmir के इस शहर में एक बार फिर आया भूकंप, 4.9 रही तीव्रता

Jammu Kashmir के इस शहर में एक बार फिर आया भूकंप, 4.9 रही तीव्रता
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-08-20 08:05:54

जम्मू-कश्मीर के बारामुला में लोगों ने सुबह-सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किये। सीसमोलॉजी सेंटर के अनुसार बारामुला में दो बार भूकंप आया है। जहां पहले भूकंप की तीव्रता 4.9 रही। वहीं, दूसरे भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई।

भूकंप के झटके से लोगों में दहशत है वो अपने घरों से बाहर निकल आए। वहीं पुंछ से भी धरती कांपने की खबर है। फिलहाल इससे किसी के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है।

बारामूबला में आज सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र बारामूला से 74 किमी दूर जमीन के पांच किलोमीटर अंदर था। इसकी तीव्रता 4.9 आंकी गई। वहीं दूसरी बार भूकंप 6.52 मिनट पर आया। इसका केंद्र बारामूला से 74 किमी दूर जमीन के अंदर 10 किमी दूर था। इसकी तीव्रता 4.8 दर्ज की गई।