Udaipur: बच्चो के झगड़े में उदयपुर में भड़की हिंसा, देर रात हुआ इंटरनेट शट्डाउन, जानिए क्या है वजह

Udaipur: बच्चो के झगड़े में उदयपुर में भड़की हिंसा, देर रात हुआ इंटरनेट शट्डाउन, जानिए क्या है वजह
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-08-17 08:28:28

उदयपुर में शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल में 10वीं कक्षा के छात्र पर सहपाठी ने चाकू से हमला कर दिया. चाकू घोंपने के बाद फैली अफवाह से सांप्रदायिक तनाव फैल गया. शहर में अचानक माहौल बिगड़ गया।

लोगों ने शॉपिंग मॉल में तोड़फोड़ की और पथराव किया। एक गैरेज में खड़ी कारों को आग भी लगा दी। शाम 7 बजे के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। इसके बाद कलेक्टर ने शहर में धारा-163 लागू कर दी। संभागीय आयुक्त ने रात 10 बजे से आगामी 24 घंटे तक नेटबंदी का आदेश जारी किया है।

इस बीच उदयपुर के एसपी को निर्देशित किया गया है कि वह हर स्थिति में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखें। इसके अलावा उपद्रव फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें। वहीं उदयपुर को तत्काल प्रभाव से पुलिस मुख्यालय द्वारा पांच RAC कंपनियों का बल उपलब्ध कराया गया है।