Stree 2: सरकटे का बॉक्स ऑफिस पर अतांक, पहले ही दिन मचाया तहलका, जानिए कितनी कमाई हुई

Stree 2: सरकटे का बॉक्स ऑफिस पर अतांक, पहले ही दिन मचाया तहलका, जानिए कितनी कमाई हुई
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-08-16 08:33:46

फिल्ममेकर अमर कौशिक और दिनेश विजान की जोड़ी एक बार फिर से दर्शकों को हॉरर कॉमेडी का मजा देने आ गई है। राजकुमार राव  और श्रद्धा कपूर  स्टारर बहुचर्चित फिल्म स्त्री 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस मूवी का फैंस बड़े लंबे अरसे से इंतजार कर रहे थे।

‘स्त्री’ की सक्सेस के बाद सभी इस सोच में थे कि क्या ये हॉरर कॉमेडी का सीक्वल एक बार फिर से लोगों का दिल जीत पाएगी. जवाब सभी के सामने है, इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इतना ही नहीं कमाई के मामले में भी ‘स्त्री 2’ ने इतिहास रचते हुए हाफ सेंचुरी लगा डाली है।

फिल्म की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके साथ 2 अन्य बड़े स्टार्स की फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन इसके बाद भी बॉक्स ऑफिस पर स्त्री 2 की ही धूम देखने को मिली। 14 अगस्त की रात स्त्री 2 ने सिनेमाघरों में दस्तक दी और फिर 15 को अक्षय कुमार की 'खेल-खेल में' और जॉन अब्राहम की 'वेदा' भी रिलीज हुईं। लेकिन, कमाई के मामले में दोनों ही फिल्में स्त्री 2 को टक्कर नहीं दे पाईं।

अनुमानित आंकड़ों के अनुसार स्त्री 2 ने रिलीज के पहले दिन 54.35 करोड़ की धमाकेदार कमाई कर डाली है। बॉलीवुड की इस साल की सबसे बड़ी ओपनर बनना का टैग अब स्त्री 2 के पास चला गया है।