Gujarat: अब पावागढ़ जाना हुआ सरल, मिनिटो में पहुंच सकेंगे महाकाली मंदिर, जानने के लिए यहां क्लिक करे

Gujarat:  अब पावागढ़ जाना हुआ सरल, मिनिटो में पहुंच सकेंगे महाकाली मंदिर, जानने के लिए यहां क्लिक करे
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-08-16 08:28:34

पंचमहल जिले के शक्तिपीठ पावागढ़ में माता कालिका के दर्शन करना अब भक्तों के लिए बेहद आसान हो जाएगा। श्रद्धालु लिफ्ट से मात्र 40 सेकेंड में मां के मंदिर तक पहुंच सकेंगे। राज्य सरकार की मंजूरी के बाद यात्राधाम विकास बोर्ड ने 210 फीट ऊंची इस लिफ्ट के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

 इसके साथ ही पावागढ़ में हेलीपैड और वॉकवे सुविधा का विकास कार्य भी शुरू कर दिया गया है। सरकार ने इसके लिए 100 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट शुरू किया है. परियोजना का दूसरा चरण अब पूरा हो चुका है। अभी तीसरा चरण चल रहा है. सरकार ने तीसरे चरण के लिए 130 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. लिफ्ट का निर्माण पावागढ़ गब्बर के पास 210 फीट ऊंचे पहाड़ को खोदकर किया जाएगा। पहाड़ के अंदर खुदाई के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.