Independence Day को दिल्ली में तिरंगा नही लहरा सकेंगे आतिशी, केजरीवाल की मांग हुई खारिज, कहाय सिर्फ ये...
दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराने को लेकर विवाद कम होने के बजाय और बढ़ गया है. दिल्ली सरकार के विभाग ने सीएम अरविंद केजरीवाल के मंत्री के निर्देश को लागू करने से मना कर दिया है।
दिल्ली में 15 अगस्त को मंत्री आतिशी झंडा नहीं फहरा सकेंगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने आतिशी को झंडा फहराने की अनुमति नहीं दी है। केजरीवाल के निर्देश पर गोपाल राय ने पत्र भेजा था। जिसका जवाब विभाग की ओर से आ गया है। दिल्ली सरकार के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट ने कहा कि झंडा अरविंद केजरीवाल फहरा सकते हैं।
गोपाल राय ने लिखा था पत्र
बता दें कि गोपाल राय ने अपने लेटर में लिखा था कि वो सीएम केजरीवाल से मिले हैं और सीएम चाहते हैं कि इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंग झंडा आतिशी फहराएं। इस पर सामान्य प्रशासन विभाग ने कहा कि जेल से सीएम केजरीवाल से कोई लिखित या मौखिक आदेश नहीं दे सकते है। इसलिए ये मान्य नहीं होगा। सीएम आफिस को 15 अगस्त के कार्यक्रम के बारे में बताया गया, जवाब मिला कि सीएम अभी जेल में हैं।