Madhya Pradesh: इटारसी में बड़ा ट्रेन हादसा, बिहार जाने वाली ट्रेन पटरी से उतरी
मध्य प्रदेश के इटारसी में एक ट्रेन बेपटरी हो गई। इटारसी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि नर्मदापुरम रानी कमलापति से सहरसा जा रही ट्रेन के दो कोच पटरी से उतर गए। घटना के बाद यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई।
मध्य प्रदेश के इटारसी में ट्रेन के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए. रानी कमलापति से लेकर सिहरसा जंक्शन के लिए जाने वाली गाड़ी संख्या 01663 रानी कमलापति सहरसा एक्सप्रेस के 2 डब्बे अचानक इटारसी में पटरी से उतर गए. रेल के डब्बे पटरी से उतरने के बाद हड़कंप मच गया. हालांकि अभी तक किसी के भी हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है.
इस हादसे के बाद से ट्रेन सेवाओं पर असर पड़ने की संभावना है। अधिकारियों का कहना है कि पूरी जानकारी जांच के बाद ही प्राप्त होगी।