Weather: उत्तराखंड के पहाड़ से लेके दिल्ली तक भारी बारिश मचा रही तांडव, 28 की मौत, इतने दिन तक हाई अलर्ट

Weather: उत्तराखंड के पहाड़ से लेके दिल्ली तक भारी बारिश मचा रही तांडव, 28 की मौत, इतने दिन तक हाई अलर्ट
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-08-12 09:21:12

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भारत के कई राज्यों में इस हफ्ते भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मध्य महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है. मानसून अब तीव्र होता जा रहा है. राजधानी दिल्ली में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

उत्तर भारत में भारी बारिश के कारण रविवार को राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पंजाब में 31 लोगों की मौत हो गई. एक ऐसी दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार के नौ लोग नदी में बह गए. वहीं, चार राज्यों में कम से कम आठ लोग लापता हैं.

इन राज्यों में अलर्ट

यूपी के जालौन में छत गिरने से महिला और सात साल के बेटे की मौत हो गई। वहीं, भारी बारिश के बाद रविवार को बालटाल मार्ग से अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई। मौसम विभाग का हिमाचल, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और बिहार में अगले सात दिन भारी बारिश का अनुमान है।