Olympic में अमन सहरावत ने भारत को दिलाया छठा मेडल, कुश्ती में जीता ब्रॉन्ज, कहा ये
पैरिस ओलंपिक में भारत के खाते में एक और मेडल आ गया है. अमन सेहरावत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रेसलिंग में हिंदुस्तान को पहला मेडल दिलाया है. सहरावत ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा स्पर्धा में प्यूर्टो रिको के डेरियन टोई क्रूज को 13-5 से हराकर ब्रॉन्ज़ मेडल हासिल किया है.
मैच में उन्होंने दबदबा बनाकर रखा। इसी के साथ पेरिस ओलंपिक में भारत अब कुल 6 मेडल जीत गया। इसमें से 5 ब्रॉन्ज हैं तो 1 सिल्वर मेडल है। कुश्ती से इस ओलंपिक में भारत ने पहला मेडल जीता है।
भारत का इस ओलंपिक में यह ओवरऑल छठा मेडल है. इस तरह भारत ने पिछले 4 ओलंपिक से कुश्ती में मेडल जीतने की प्रथा को बरकरार रखा. भारतीय पहलवान साल 2008 से 2024 तक लगातार ओलंपिक में पदक जीतते आए हैं।