Weather; दिल्ली यूपी सहित बारिश मचा रही कहर, कई इलाकों के भारी बारिश का अलर्ट जारी
देश के पूर्व, पश्चिम, मध्य, उत्तर-पश्चिम और उत्तर पूर्व क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश हो रही है। कई जगह बाढ़ और लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आई है। पहाड़ी इलाके हों या फिर मैदानी इलाके, हर जगह झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, इस हफ्ते बचे हुए दिनों में देशभर के ज्यादातर हिस्सों में झमाझम बारिश होगी।
उत्तर प्रदेश और दिल्ली-NCR में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों और दिल्ली-NCR के इलाकों में जोरदार बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।
मौसम विभाग ने देश के 24 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि ओडिशा के 10 जिलों में बाढ़ की चेतावनी दी है। वहीं हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन के कारण के जीवन अस्त व्यस्त हो गया है और प्रदेश में 128 सड़कें बंद कर दी गई हैं।