Brazil Plane Crash: ब्राजील में बड़ा विमान हादसा, चालक दल सहित कुल 62 लोगो की हुई मौत

Brazil Plane Crash: ब्राजील में बड़ा विमान हादसा, चालक दल सहित कुल 62 लोगो की हुई मौत
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-08-10 08:09:59

ब्राजील के साओ पाओलो में एक बड़ा हादसा हो गया है यहां एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रॉयटर के मुताबिक इस विमान में 61 लोग सवार थे। विमान एक आवासीय इलाके में क्रैश हुआ। घटना से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

स्थानीय मीडिया आउटलेट्स ने शुक्रवार को बताया कि ब्राजील के विनहेडो में 62 लोगों को ले जा रहा एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ब्राजील की क्षेत्रीय एयरलाइन VOEPASS ने साओ पाउलो राज्य के विनहेडो क्षेत्र में उड़ान 2283-PS-VPB से जुड़ी दुर्घटना की पुष्टि की, कैस्कवेल से ग्वारूलहोस हवाई अड्डे के लिए रवाना हुए इस विमान में 58 यात्री और 4 चालक दल के सदस्य सवार थे.


रिहायशी इलाके में गिरा, कई घरों से टकराया

ब्राजील के टेलीविजन नेटवर्क ग्लोबोन्यूज के मुताबिक नागरिक सुरक्षा विभाग ने बताया है कि विमान रिहायशी इलाके में गिरा। इस दौरान वह कई घरों से टकराया। वोएपास विमान कास्केवेल से रवाना हुआ था और साओ पाओलो के रास्ते पर था।