Gujarat: आज मोरबी से शुरू हुई कांग्रेस की 300 किमी लंबी "न्याय यात्रा", जानिए ये होगा रूट
गुजरात में आज से सियासी घमासान शुरू हो गया है, कांग्रेस आज से गुजरात में न्याय यात्रा निकाल रही है, गुजरात में कांग्रेस की न्याय यात्रा मोरबी से शुरू हो गई है. यह राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण के बाद 23 अगस्त को गांधीनगर में संपन्न होगी.
पिछले दो साल में हुए मोरबी ब्रिज हादसे से लेकर राजकोट अग्निकांड के पीड़ितों के लिए गुजरात कांग्रेस न्याय यात्रा निकाल रही है. मोरबी से शुरू हुई यात्रा 300 किलोमीटर की दूरी तय कर गांधीनगर पहुंचेगी. वडोदरा हरणी नाव कांड, मोरबी ब्रिज कांड, राजकोट गेमजोन अग्निकांड, कांकरिया सवारी कांड, तक्षशिला अग्निकांड जैसी कई घटनाएं हो चुकी हैं। जिसमें गुजरात के निर्दोष नागरिक शिकार बने हैं.
पीड़ित परिवारों को न्याय नहीं मिल रहा है और आरोपियों को सजा नहीं मिल रही है. ऐसे में गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इन घटनाओं में पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए गुजरात न्याय यात्रा का आयोजन किया है. 300 किलोमीटर की यह यात्रा मोरबी से शुरू होकर गांधीनगर तक जाएगी. इस यात्रा में प्रारंभ से अंत तक शामिल होने वाले न्याय यात्री, अपने जिले में शामिल होने वाले जिला यात्री और अतिथि यात्री भी होंगे।