Paris Olympic में गोल्डन बॉय नीरज चोपरा ने भारत को दिलाया सिल्वर मेडल, कहीं ये बड़ी बात

Paris Olympic में गोल्डन बॉय नीरज चोपरा ने भारत को दिलाया सिल्वर मेडल, कहीं ये बड़ी बात
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-08-09 07:58:40

 पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए 13वें दिन 2 मेडल आए जिसमें एक ब्रॉन्ज तो एक सिल्वर। नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला सिल्वर मेडल दिला दिया है. टोक्यो ओलंपिक चैंपियन से भारत को गोल्ड मेडल की उम्मीद थी. नीरज चोपड़ा 140 करोड़ भारतीयो की गोल्ड की उम्मीद को बरकरार नहीं रख सके, लेकिन सिल्वर मेडल जीतकर भी इतिहास रच दिया।

भाला फेंक इवेंट के फाइनल में 89.45 के अपने थ्रो के साथ नीरज दूसरे स्थान पर रहे। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने इस इवेंट का गोल्ड मेडल जीता। उनका बेस्ट थ्रो 92.97 मीटर का था। नीरज अभी तक 90 मीटर का थ्रो नहीं कर पाए हैं। नदीम ने पेरिस ओलंपिक फाइनल में ही दो बार 90 मीटर से ज्यादा का थ्रो किया।

हार के बाद नीरज ने कहा ये

नीरज चोपड़ा ने अरशद के इस थ्रो पर भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं साल 2010 से अरशद के खिलाफ खेल रहा हूं और आज पहली बार हारा हूं। ये खेल है और हमें इसे स्वीकार भी करना चाहिए। जब तक हमारे शरीर में ताकत है, हम एशियाई वर्चस्व को बनाए रखने की कोशिश करेंगे। मैंने सीखा है कि आपकी मानसिकता सबसे बड़ी चीज है।