"में विराट कोहली के प्यार में पागल हूं" Bollywood एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने इस बयान पर तोड़ी चुप्पी, कहा....

"में विराट कोहली के प्यार में पागल हूं" Bollywood एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने इस बयान पर तोड़ी चुप्पी, कहा....
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-08-08 14:05:39

बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इन दिनों विराट कोहली को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से उनका एक पुराना इंटरव्यू सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें उन्होंने विराट के लिए अपने प्यार का इजहार किया था. एक्ट्रेस ने इस इंटरव्यू में कहा कि एक समय विराट कोहली उनके क्रश थे. मृणाल के इस पुराने बयान को एक सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया गया, जिसके बाद ये पोस्ट हर जगह वायरल होने लगा. अब इस पोस्ट पर एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने प्रतिक्रिया देते हुए अपनी चुप्पी तोड़ी है।


अभिनेत्री ने टिप्पणी की 

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्टेंट बॉलीवुड द्वारा पोस्ट किए गए पोस्ट में मृणाल ठाकुर की फोटो के साथ विराट कोहली की फोटो का कटआउट भी था. इस पोस्ट पर मृणाल ने भी कमेंट किया है. एक्ट्रेस ने लिखा, 'रुको, सब ठीक है।'

क्या था मृणाल का बयान? 

आपको बता दें कि असली बयान उस वक्त का है जब मृणाल अपनी फिल्म जर्सी का प्रमोशन कर रही थीं। यह फिल्म क्रिकेट पर आधारित थी। इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा, ''एक समय था जब मैं विराट कोहली के प्यार में पागल थी. मुझे अपने भाई की वजह से क्रिकेट में दिलचस्पी हुई क्योंकि वह इसका बहुत बड़ा प्रशंसक है। मैंने उनके साथ लाइव मैच देखा।' मुझे याद है कि मैं कई बार नीली जर्सी पहनकर स्टेडियम में टीम इंडिया के लिए चीयर करता था, इसलिए आज मैं एक क्रिकेट आधारित फिल्म का हिस्सा हूं।