Vinesh Phogat Retirement: "मां कुश्ती मुझसे जीत गई और में हार गई...माफ करना" बोल बिनेहा फोगाट ने कुश्ती से सन्यास का एलान किया
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की उम्मीदों का तगड़ा झटका लगा है। जिनसे गोल्ड मेडल की उम्मीद थी विनेश फोगाट को ओलंपिक कुश्ती में से मात्र 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण डिसक्वालिफाई कर दिया गया था। जिसके बाद अब विनेश फोगाट ने बड़ा ऐलान कर दिया है।
पेरिस ओलंपिक में वह 50 किग्रा कैटेगरी के फाइनल में पहुंच गई थीं। लेकिन फाइनल मुकाबले के दिन सुबह उनका वजह 50 किलो से 100 ग्राम ज्यादा था। इसकी वजह से विनेश को इवेंट से ही डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर संन्यास का ऐलान कर दिया है।
उन्होंने समर्थन करने के लिए सबका आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे सबकी ऋणी रहेंगी। उन्होंने भावुक सोशल मीडिया पोस्ट में मां को याद करते हुए लिखा कि उनकी हिम्मत टूट चुकी है। इससे पहले पहलवान विनेश ने खेल पंचाट में अपील करते हुए ओलंपिक का रजत पदक संयुक्त रूप से देने की अपील की थी। उनकी अपील पर आज फैसला आने की उम्मीद है।