Bureaucracy News: अमित सिंह नेगी PMO में एडिशनल सेक्रेटरी बने
सीनियर आईएएस अधिकारी अमित सिंह नेगी को प्रधानमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है. उत्तराखंड कैडर के 1999 बैच के आईएएस अफसर नेगी इस समय वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग में संयुक्त सचिव हैं. कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार, नेगी को पीएमओ (PMO) में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है.
भारतीय राजस्व सेवा (आयकर) (Income Tax) के 1998 बैच के अधिकारी समीर अश्विन वकील को पांच साल के कार्यकाल के लिए कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के तहत Serious Fraud Investigation Office (SFIO) में डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. आदेश में कहा गया है कि पर्यटन मंत्रालय के तहत महानिदेशक (पर्यटन) मनीषा सक्सेना अब कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) में अतिरिक्त सचिव होंगी. संस्कृति मंत्रालय में संयुक्त सचिव मुग्धा सिन्हा महानिदेशक (पर्यटन) के रूप में सक्सेना से कार्यभार संभालेंगी. मनीष गर्ग, संजय कुमार और अजीत कुमार को चुनाव आयोग में उप चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है.
आदेश में कहा गया है कि अशोक कुमार सिंह को अतिरिक्त सचिव के पद और वेतन पर केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के तहत कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है. वात्सल्य सक्सेना को केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के तहत खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग का सीईओ नियुक्त किया गया है.
निधि छिब्बर नीति आयोग में अतिरिक्त सचिव होंगी, टीके अनिल कुमार को ग्रामीण विकास मंत्रालय के तहत ग्रामीण विकास विभाग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है, जबकि धीरज साहू को कृषि और किसान कल्याण विभाग के तहत लघु कृषक कृषि व्यवसाय संघ का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है.
कैरलिन खोंगवार देशमुख को ग्रामीण विकास विभाग में अतिरिक्त सचिव, रवींद्र कुमार अग्रवाल को सहकारिता मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और पुनीत अग्रवाल को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार नियुक्त किया गया है.