Paris Olympic में विनेश फोगाट और नीरज चोपड़ा से गोल्ड मेडल की उम्मीद, दोनो का दिखा श्रेष्ठ प्रदर्शन
पेरिस ओलंपिक के 11वें दिन कई बड़े इवेंट्स हुए, भारत के लिए मेडल की उम्मीद परवान चढ़ती दिखी. जैवलिन में भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने 89.34 मीटर का थ्रो किया और क्वालिफिकेशन राउंड में टॉप पर रहे. इसी के साथ उन्होंने फाइनल के लिए क्वालिफाई किया.
उनके अलावा रेसलिंग में एक बड़ी सफलता हाथ लगी. विनेश फोगाट ने 50 क्रिग्रा कैटेगरी में नंबर वन रेसलर युई सुसाकी को हराकर पूरी दुनिया को चौंकाया. इसके बाद क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई. अब विनेश के नाम एक मेडल पक्का हो गया है।
फाइनल में पहुंचे नीरज
नीरज ने अपने स्वर्ण पदक के बचाव की बेहतरीन शुरुआत की है और उनसे फाइनल में भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है। नीरज ने ग्रुप ए और बी दोनों में शीर्ष पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया। गत ओलंपिक और विश्व चैंपियन नीरज ने 87.58 मीटर के प्रयास के साथ टोक्यो ओलंपिक का स्वर्ण पदक जीता था।
विनेश फोगाट ने रचा इतिहास
कुछ महीने पहले तक व्यवस्था के खिलाफ सड़कों पर संघर्ष कर रही विनेश फोगाट कुश्ती के मैट पर भी जीवट और जुझारूपन की नयी कहानी लिखते हुए ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई
अब पेरिस ओलंपिक के 12वें दिन यानी 7 अगस्त को कई भारतीय एथलीट पर रहने वाली हैं जिसमें विनेश फोगाट से जहां गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद की जा रही है तो वहीं महिला टेबल टेनिस टीम इवेंट के क्वार्टर फाइनल में भारत का मुकाबला जर्मनी की टीम से होगा।