Bangladesh: शेख हसीना को कैदी बनके जेल में डालो...इस बीच 54 साल के ये शख्स बने बांग्लादेश के पीएम, जानिए
बांग्लादेश में हालात तेजी से बदल रहे हैं। बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया है।
मशहूर हिंदू गायक का घर जलाया
कट्टरपंथियों की भीड़ ने ढाका के धानमंडी में प्रख्यात बांग्लादेशी गायक राहुल आनंद के 140 साल पुराने घर पर हमला किया है। उपद्रवियों ने हिंदू गायक के घर में आग लगा दी, जिसमें 3000 से ज्यादा संगीत वाद्ययंत्र जलाकर राख कर दिए गए।
बांग्लादेश में हिंसा पीड़ितों ने रखी 11 मांगें
बांग्लादेश में विरोध-प्रदर्शन में मारे गए लोगों के परिवारों ने अंतरिम सरकार के समक्ष नौकरी एवं पुनर्वास समेत 11 सूत्री मांगें रखीं. इसमें फूड-कार्ड कार्यक्रम के तहत आयु के आधार पर स्नातकोत्तर तक के सभी छात्रों को 2,000-3,000 टका (बांग्लादेशी मुद्रा) प्रति माह अनुदान देना, नौकरी के इच्छुक लोगों को 3,000 टका बेरोजगारी भत्ता देना और प्रभावित परिवारों का शीघ्र पुनर्वास करना शामिल है।
कौन हैं मोहम्मद यूनुस
मोहम्मद यूनुस का जन्म 28 जून, 1940 में हुआ था। वह बांग्लादेश के एक सामाजिक उद्यमी, एक बैंकर, एक अर्थशास्त्री और सामाजित नेता हैं। गरीबी उन्मूलन के विशेष प्रयासों के लिए 2006 में यूनुस को नोबेल शांति पुरस्कार मिला था। यूनुस ने 1983 में ग्रामीण बैंक की स्थापना की थी जो गरीब लोगों को छोटे कर्ज मुहैया कराता है। बांग्लादेश को अपने ग्रामीण बैंक के माध्यम से माइक्रोक्रेडिट के लिए दुनियाभर में सराहना हासिल हुई थी।