बिग बॉस फेम अब्दु रोजिक ने कर ली सगाई, दुल्हन संग सोशल मीडिया पर पोस्ट की फोटो

बिग बॉस फेम अब्दु रोजिक ने कर ली सगाई, दुल्हन संग सोशल मीडिया पर पोस्ट की फोटो
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-05-11 10:05:39

बिग बॉस 16 स्टार अब्दु रोजिक अमीरा नाम की एक अमीराती लड़की से शादी करने जा रहे हैं. उन्होंने अपनी शादी की खुशखबरी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो के जरिए शेयर की है. अनाउंसमेंट के बाद फैन्स उनकी शादी की खबर से हैरान हो गए।

10 मई को अब्दु रोजिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अमीरा के साथ अपनी सगाई की हैप्पी फोटो शेयर कीं. यह कपल जुलाई में शादी करने वाला है. तस्वीरों में अब्दु को अपनी होने वाली दुल्हन को दिल के शेप की हीरे की अंगूठी दिखाते हुए देखा गया. जबकि दूसरी तस्वीर में उनकी सगाई की झलक दिख रही थी. तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में अपनी सगाई की तारीख 24 अप्रैल बताई.


अब्दु रोजिक ने अपनी सगाई की दो तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में वह हाथ में दिल के शेप की हीरे की अंगूठी लिए अपनी होने वाली दुल्हन को प्यार से निहारते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में अब्दु को अपनी मंगेतर को अंगूठी पहनेता हुए देखा जा सकता है। हालांकि इस दौरान अब्दु रोजिक ने अपनी होने वाली दुल्हन का दीदार फैंस को नहीं करवाया है। इस तस्वीर में उनकी एक झलक देखने को मिल रही है, जिसमें वह सफेद बुर्के में नजर आ रही हैं। अब्दु ने अपनी सगाई की तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा है- अल्हम्दुलिल्लाह। इसके साथ ही अब्दु ने अपनी सगाई की डेट भी रिवील की है। उन्होंने बताया कि उनकी सगाई इस साल 24 अप्रैल को हुई थी, हालांकि उन्होंने इसका खुलासा अब किया है। 

बता दें कि अब्दु रोजिक 7 जुलाई को शादी करने वाले हैं। इस बात की जानकारी खुद सिंगर ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए दी थी।बता दें कि सलमान खान के फेवरेट कंटेस्टेंट्स में से एक अब्दु रोजिक की होने वाली पत्नी शारजाह की हैं। अब्दु रोजिक 19 साल की अमीराती लड़की से शादी करने जा रहे हैं।