Surat: सूरत रेलवे स्टेशन 110 स्टेशन में कमाई में बना नंबर वन, जानिए पूरी जानकारी

Surat: सूरत रेलवे स्टेशन 110 स्टेशन में कमाई में बना नंबर वन, जानिए पूरी जानकारी
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-08-06 18:25:34

सुरत केवल टेक्सटाइल और डायमंड में ही नहीं, अब तो स्वच्छता के साथ साथ कमाई में भी नंबर वन बन गया है। सुरत के रेलवे स्टेशन ने सालाना 835 करोड़ की कमाई की हैं। जो की अब तक की सबसे ज्यादा है।

सरत रेलवे स्टेशन ने सालाना 835 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। इसके साथ ही मुंबई सेंट्रल, बांद्रा टर्मिनस और बोरीवली समेत 110 स्टेशनों को पछाड़कर सूरत पहले नंबर पर बना हुआ है। फिर भी सूरत में एक भी दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन नहीं है। सूरत शहर पिछले बारह वर्षों से दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन की मांग कर रहा है।