बांग्लादेश के हालात को लेकर PM Modi के घर पर आपातकालीन मीटिंग, हिंडन एयरबेस शिफ्ट हुई शेख हसीना

बांग्लादेश के हालात को लेकर PM Modi के घर पर आपातकालीन मीटिंग, हिंडन एयरबेस शिफ्ट हुई शेख हसीना
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-08-05 21:22:53

बांग्लादेश में स्थिति अभी सामान्य नहीं है। देश में आरक्षण को लेकर भड़की हिंसा बड़ी मुश्किल से थम थी। लेकिन उसके बाद हसीना सरकार की ताबड़तोड़ कार्रवाई ने एक बार फिर से देश को हिंसा की आग में झोंक दिया है। अभी देश में अनिश्चितता का माहौल है, क्योंकि देश की प्रधानमंत्री सुरक्षा कारणों से पहले देश छोड़ा, फिर सेना के हवाले से जानकारी मिली कि शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उनकी 15 साल की सत्ता समाप्त हो गई।

बांग्लादेश की वस्तुस्थिति पर भारत की नजर बनाए हुए हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर बैठक शुरू हो गई है, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अजीत डोभाल भी मौजूद हैं.

शेख हसीना का विमान भारत के उत्तर प्रदेश में स्थित गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर लैंड हुआ। सूत्रों के मुताबिक, शेख हसीना के विमान की रिफ्यूलिंग होगी, इसके बाद वह लंदन जाएंगी। सूत्रों के मुताबिक, बांग्लादेश से भारत पहुंचीं शेख हसीना ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल से मुलाकात की है। अजित डोवाल ने ही शेख हसीना को हिंडन एयरबेस पर रिसीव किया था।

बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी प्रदर्शन और हिंसक झड़पों के बीच सोमवार को तख्तापलट हो गया। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया और राजधानी ढाका छोड़ दिया है। राष्ट्र के नाम एक टेलीविजन संबोधन में, सेना प्रमुख वकर-उज़-ज़मान ने कहा कि सेना अंतरिम सरकार बनाएगी।