बांग्लादेश में तख्तापलट, पीएम शेख हसीना दिया इस्तीफा, सेना संभाल सकती है कमान

बांग्लादेश में तख्तापलट, पीएम शेख हसीना दिया इस्तीफा, सेना संभाल सकती है कमान
Shubham Pandey JHBNEWS टीम,सूरत 2024-08-05 15:49:45

बांग्लादेश में पिछले महीने से जारी जानलेवा हिंसा के बीच शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसके साथ हसीना ने ढाका छोड़ दिया है और किसी सुरक्षित स्थान पर चली गई हैं। वहीं, रॉयटर्स ने बताया है कि इन खबरों के बीच प्रधानमंत्री हसीना एक सैन्य हेलीकॉप्टर से भारत के लिए रवाना हो गई हैं।

देश के कई इलाकों में जीत का जश्‍न मनाया जा रहा है। इस हिंसा में 300 से ज्‍यादा लोग मारे गए हैं। शेख हसीना के साथ उनकी बहन ने भी ढाका छोड़ दिया है। बांग्लादेश आर्मी चीफ ने हसीना से कहा था कि उनको सम्मानजनक तरीके से इस्तीफा देकर सत्ता से हट जाना चाहिए। इस बीच बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के बेटे ने सुरक्षा बलों से किसी भी अनिर्वाचित सरकार को सत्ता में आने से रोकने का आग्रह किया है। सेना प्रमुख देश को संबोधित करने वाले हैं।

Bangladesh: शेख हसीना आज 5वीं बार लेंगी PM पद की शपथ, बड़े-बड़े नामों को कर  दिया बाहर, अब कौन बनेंगे मंत्री? | Sheikh Hasina will take oath as PM for  the fifth

बंगलादेश के आर्मी चीफ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि, 'आप लोग शांति बनाकर रखे, हम लोग अंतरिम सरकार बनाएंगे. आप सभी धैर्य और सब्र रेखें. अर्थव्यवस्था को नुकसान हो रहा है. सीविल सोसाइटी के लोगों के साथ मीटिंग हुई थी.  सेना शांति बनाए रखने का काम करेगा. सरकार विरोधी प्रदर्शनों में रविवार से लेकर अब तक 106 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है. वहीं, बांग्लादेश में चल रहे तनाव के बीच सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने भारत और बांग्लादेश बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी किया है. DG BSF इस समय पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं.