Wayanad: जहा गौ हत्या होती है, वहा ऐसी तबाही तो होगी ही...वायनाड भूस्खलन पर BJP नेता ने ये क्या कहा?

Wayanad: जहा गौ हत्या होती है, वहा ऐसी तबाही तो होगी ही...वायनाड भूस्खलन पर BJP नेता ने ये क्या कहा?
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-08-03 23:09:16

वायनाड: केरल के वायनाड में भूस्खलन के चलते भारी तबाही मची है। वहीं घटना के पांचवे दिन भी राहत और बचाव का काम जारी है। इस बीच बीजेपी नेता ज्ञानदेव आहूजा ने शनिवार को वायनाड भूस्खलन को केरल में गोहत्या की प्रथा से जोड़कर विवाद खड़ा कर दिया। राजस्थान के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने दावा किया कि जहां भी गोहत्या होती है, वहां ऐसी घटनाएं होती रहेंगी.

आहूजा ने कहा कि 2018 से हमने एक पैटर्न देखा है। जहां गोहत्या में शामिल क्षेत्रों में ऐसी दुखद घटनाएं होती रहती हैं। अगर गोहत्या बंद नहीं हुई, तो केरल में इसी तरह की त्रासदियां होती रहेंगी।

जहां होगी गो हत्या, वहां आएगी तबाही

बीजेपी के वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव अहूजा ने कहा कि केरल में अगर गो हत्या नहीं रुकेगी तो इसी तरह की त्रासदी आएगी. उन्होंने कहा कि 2018 से वहां इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने कहा कि भारत में जिस जगह में गो माता की हत्या होगी, वहां इस तरह के हालात होंगे. घटनाएं उत्तराखंड और हिमालचल प्रदेश में भी होती हैं लेकिन वायनाड जैसी स्थिति नहीं होती.

केरल के वायनाड जिले में 30 जुलाई को मुंडक्कई, चूरलमाला, और मेप्पडी जैसे गांवों में कई लैंडस्लाइड की घटनाएं हुईं. इस घटना में खबर लिखे जाने तक 358 की बरामदगी हुई है. बताया जा रहा है कि अब भी 400 लोग लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. वायनाड के एडिश्नल डीजीपी का कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है. छह टीमें रेस्क्यू में लगी हैं, जहां पांच टीमें लैंड जोन में हैं और एक टीम वाटर जोन में सर्च अभियान चला रही हैं.